लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पयनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन से एक बार फिर ये सवाल उठने लगा है कि क्या इसका कारण आईपीएल तो नहीं है। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी करीब दो माह तक आईपीएल खेलने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
इसमें भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। पिच पर मौजूद घास और ओवरकास्ट कंडीशन भी भारत के पक्ष में थी। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। सबसे हैरानी की बात ये रही कि अतिरिक्त उछाल वाले विकेट का भी भारतीय तेज गेंदबाज लाभ नहीं उठा पाये। वहीं इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसका शीर्ष क्रम विफल रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी रन नहीं बना पाये। आईपीएल में बल्लेबाज को पहली गेंद पर से ही शॉट लगाने पड़ते हैं पर टेस्ट में उसे गेंद को देखकर खेलना पड़ता है। यहीं भारतीय बल्लेबाज गलती कर गये।
इससे ये माना जा रहा है लगातार दो माह से खेलने के कारण खिलाड़ी थके हुए थे। इसके अलावा वह टी20 से टेस्ट प्रारुप के लिए मानसिक रुप से तैयार नहीं हुए। गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत अहम होता है। दो महीने नॉन टी20 क्रिकेट खेलने के तत्काल बाद भारतीय गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट खेलना पड़ा और सीधे 4 ओवर से लंबे-लंबे स्पैल में गेंदबाजी करनी पड़ी और यही कारण है कि एक समय के बाद भारतीय गेंदबाजों पर थकान हावी होती दिखी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसका पूरा लाभ उठाया। उठाया.
भारतीय टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2023 में अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण में भी शामिल थे। शमी ने आईपीएल 2023 में 17, सिराज ने 14, शार्दुल ने 11 मुकाबले खेले थे। उमेश यादव और शार्दुल ने तो चोटिल होने के कारण कुछ मैच भी नहीं खेले थे। वहीं मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर फाइनल से करीब 2 हफ्ते पहले लंदन पहुंच गए थे पर शमी आईपीएल फाइनल के कारण 1 जून को इंग्लैंड पहुंचे थे। इस बीच कोई अभ्यास मैच नहीं खेला गया. आईपीएल में 4 ओवर के स्पैल से अचानक टेस्ट में बदले हुए हालात में लगातार गेंदबाजी करने का असर पहले दिन भारतीय गेंदबाजों पर साफ दिखा था। दूसरे सत्र के बाद ही भारतीय तेज गेंदबाजों के घुटने मुड़ने लगे थे। वहीं तीसरे सेशन तक भारतीय तेज गेंदबाज थके हुए नजर आने लगे थे और इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उठाया और आखिरी 10 ओवर में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 5 के रन रेट से रन कूटे थे.
पहले दिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इसी को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, नियमित रूप से 4 ओवर गेंदबाजी करने से लेकर एक दिन में 15-20 ओवर गेंदबाजी करना बड़ी छलांग है। इस प्रकार उनके संकेत भी आईपीएल की ओर ही थे।