ग्वालियर। ग्वालियर में एक कॉलेज बस ने 14 वर्षीय छात्र को रौंदकर उसकी जान ले ली। छात्र अपने दोस्त के साथ साइकिल से जा रहा था। लेकिन बस के चालक ने लापरवाही से बस मोड़ी और बस की चपेट में मासूम भविष्य आ गया। बस का चालक करीब 10 मीटर तक उसे घसीटता ले गया। पीछे बैठा हिमांशु बाल-बाल बच गया।जब राहगीरों ने शोर मचाया तब चालक ने ब्रेक लगाए, तब तक मासूम भविष्य गंभीर रूप से घायल हो चुका था। यह देख बस चालक यहां से बस छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने छात्र भविष्य की मां को फोन लगाया, फिर पुलिस को खबर की। उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी हालत बिगड़ती गई और छात्र ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दोस्त को छोड़कर सायकिल से घर लौट रहा था बच्चा
शहर के हजीरा स्थित जति की लाइन में रहने वाला भविष्य पिता नंदराम वर्मा BTI स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। शुक्रवार दोपहर को वह स्कूल से अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। तभी यहां से तानसेन तिराहे पर आईपीएस स्कूल की बस क्रमांक MP07 P-0168 के ड्राइवर ने तेजी से बस मोड़ी। बस की टक्कर से साइकिल सवार छात्र और उसका दोस्त नीचे गिर गए। बस छात्र को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।लोगों ने जब शोर मचाया तब ड्राइवर ने बस रोकी।
इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान छात्रा ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इकलौते बेटे की मौत का पता चलते ही उसकी मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पड़ाव थाना पुलिस नेआरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।