ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के जाने माने अभिभाषक उमेश बोहरे का निधन । वे लगभग 56 वर्ष के थे। हाईकोर्ट परिसर की लिफ्ट में ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ा । वहां से उन्हें अन्य अभिभाषक तत्काल गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्व बोहरे द्वारा प्रदेश के नसिंग कॉलेजों में लगाई गई जनहित याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश के फर्जी नसिंग कॉलेज की जांच सीबीआई को सौंपी थी। उन्होंने जनहित के मामले में ऐसी अनेक पीआईएल दायर की थी ।
बोहरे के असमायिक निधन की सूचना मिलते ही अभिभाषकों में शोक की लहर दौड़ गयी।