ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर अवैध हथियार व अवैध शराब/मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैै। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिरोल क्षेत्रान्तर्गत सिरोल पहाड़िया जंगल में 4-5 संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों की खेप खरीदने व बैचने की फिराक में एकत्रित हैं। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा डीएसपी अपराध शियाज के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीमों को कार्यवाही हेतु भेजने के निर्देश दिए गये।
ऐसे फंसे जाल में
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध शियाज के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए क्राईम ब्रांच की तीनों टीमों को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीमों द्वारा सिरोल पहाड़ी पर जाकर देखा तो 05 संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे, जिनमें से एक व्यक्ति लाल रंग का पिठ्ठू बैग टांगे खड़ा था। संदिग्धों को पुलिस की उपस्थिति का अभास होने पर उनमें भगदड़ मच गई वह लोग अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे, पहाड़िया के चारों तरफ मौजूद क्राईम ब्रांच की टीम के सदस्यों ने भाग रहे संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार की टीम द्वारा दो संदिग्धों को पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास 32 बोर की 04 पिस्टल मय 02 जिंद राउण्ड मिली, उप निरीक्षक पूनम कटारे की टीम द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ा गया जिसके पास 32 बोर की 02 पिस्टल मय 01 जिंद राउण्ड मिली तथा सउनि राजीव सोलंकी की टीम द्वारा दो संदिग्धों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी लेने पर 06 देशी 315 बोर के कट्टे मय 02 जिंदा राउण्ड के मिले। इस प्रकार क्राईम ब्रांच टीम द्वारा कुल 06 पिस्टल 32 बोर की मय 03 जिंदा राउण्ड तथा 06 देशी कट्टे 315 बोर के मय 2 जिंदा राउण्ड तथा 05 मोबाइल बरामद किये गये। पकड़े गये पांचों हथियार तस्करों में दो भिण्ड जिले के तथा तीन ग्वालियर जिले के हैं।
खरगोन से लाते हैं हथियार
पकड़े गये तस्करों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मेें उनके द्वारा बताया गया कि वह खरगोन से अवैध हथियार बैचने के लिए ग्वालियर क्षेत्र में लाते थे और खरगोन से एक पिस्टल 15 हजार की लाकर यहां पर 25 से 30 हजार रूपये में बैचते थे इसी प्रकार कट्टा 5 हजार रूपये में लाकर 8 से 10 हजार रूपये में ग्राहकों को बैचते थे। पकड़े गये तस्करों के द्वारा अभी तक कितने लोगों को अवैध हथियार बैचे गये हैं इसके संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में जप्ती स्थान के अनुसार धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्व किये जाकर विवेचना में लिए गये हैं।
यह हुए बरामद
पुलिस ने तस्करों से जो मसरूका किया बरामद किया उसमें 06 पिस्टल 32 बोर मय 03 राउण्ड तथा 06 कट्टे 315 बोर मय 02 राउण्ड, 05 मोबाइल बरामद किया।
इनकी सराहनीय भूमिका रही
उक्त अवैध हथियार तस्करों को मय अवैध हथियारों के गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, उप निरीक्षक पूनम कटारे, सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, हरेन्द्र गुर्जर, मुकेश सिंह चौहान, दिनेश कुशवाह, सत्येन्द्र कुशवाह, विकास तोमर, आरक्षक गौरव आर्य, अनिल मौर्य, अरुण पवैया, रामवीर सगर, सुमित शर्मा, रूपेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सोनू परिहार, श्याम शर्मा, राघवेन्द्र भदौरिया, मनीष कटारे की सराहनीय भूमिका रही।