ग्वालियर । ग्वालियर में शहर के बीचोबीच स्थित कटोराताल पर मोटरसाइकिल पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद के दौरान आभाष शर्मा नामक एक युवक की चाकू मारकर की गई नृशंस हत्या के मामले में अब घटना के समय का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें बदमाश आभाष को घेरकर निर्ममतापूर्वक मारते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस ने सात लोगो को नामजद किया है इनमे से तीन को गिरफ्तार कर लिया है ।
हत्या से पहले का लाइव वीडियो भी मिला
मृतक आभास शर्मा का कटोराताल पर स्थित चौपाटी पर हुए विवाद और उंसके बाद हत्याकांड का एक दिलदहलाने वालाय लाइव वीडियो भी सामने आ गया है यह उस समय चौपाटी पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है। इस खौफनाक वीडियो में हत्या के समय का रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य हैं।
सात नामजद आरोपियों पर केस दर्ज , तीन गिरफ्तार
रविवार की देर रात कटोराताल पर चाकुओं से गोदकर आभास शर्मा नामक जिस युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या की गई थी वह ग्वालियर नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी का बेटा था और मथुरा में हिन्दू कर्मकांड और वैदिक परंपरा की शिक्षा हासिल कर रहा था वह रक्षाबन्धन पर ही घर ग्वालियर आया था। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को नामजद किया है इनमे पुष्पेंद्र परिहार,सौरभ खटीक उर्फ अपाचे,देवेंद्र राणा,चिंटू उर्फ नरेंद्र खटीक,पीयूष लोधी,नरसिंह कुशवाह और शेरू गुर्जर है। पुलिस ने इनमे से तीन आरोपियों नरसिंह, शेरू और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेंश सिंह चंदेल ने बताया कि बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे । इनकी तलाश में पुलिस पार्टियां गईं हुईं हैं।
अवैध बसूली करते है हत्यारे
अब तक की जांच – पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश आया कि सभी आरोपी कटोराताल पर चौपाटी में लगने वाले ठेलों से जबरन चौथ बसूली करते है । घटना की रात भी ऐसा ही हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि आरोपी सौरभ खटीक के घर दारू पार्टी चल रही थी । इस पार्टी से बीच मे उठकर ही सौरभ और पीयूष लोधी कटोराताल पर ठेलों से उस दिन की चौथ बसूली करने पहुंचे थे । उसी दौरान आभास शर्मा भी अपने दोस्त के साथ वहां कॉफी पीने पहुंच गया। यही पर बाइक की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ तो दोनो पक्षों ने अपने लोगो को कॉल करके बुला लिया। इस बीच मारपीट शुरू हो गई । यही पर पुष्पेंद्र परिहार ने वहां लगे ठेले से सब्जी काटने का चाकू उठा लिया और आभास और उसके भाई और ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। घटना में आभास की मौत हो गई।
अचलेश्वर पर भंडारे में शामिल होने गए थे युवक
यह सनसनीखेज हत्या की घटना शनिवार को झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित कटोराताल पर देर रात हुई थी । पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ एडवोकेट द्वारा अचलेश्वर महादेव मंदिर पर एक भंडारे का आयोजन किया गया था। मृतक आभास शर्मा भी अपने एक मित्र विवेक दीक्षित के साथ उसमें शामिल होने के लिए पहुंचा था। भण्डारे में आभास का भाई आदि परिजन भी शामिल थे । यहां भंडारे के दौरान आभास अपने मित्र विवेक दीक्षित के साथ बाइक से पास ही स्थित कटोरा ताल पर बनी चौपाटी में कॉफी आदि पीने के लिए गया लेकिन वहां बाइक पार्किंग को लेकर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया । मामूली गालीगलौज और हाथापाई से शुरू हुआ यह झगड़ा इतना बढा़ कि झगड़ रहे युवक इकट्ठे हो गए और चाकू और सरिये आदि हथियार उठा लाये ।हमलावरो ने आभास उ और विवेक को घेर कर उन पर चाकू सरिये एवं लाठियों से हमला बोल दिया । जैसे तैसे विवेक दीक्षित ने अचलेश्वर मंदिर पर आयोजित भंडारे में मौजूद शिवांश के बडे़ भाई आयुष शर्मा को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी तो वहां से भागकर आयुष शर्मा अपने दोस्त वत्सल गर्ग के साथ मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू सरिए और लाठियां से हमला कर दिया।जिससे आयुष शर्मा और उसके दोस्त वत्सल गर्ग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा
इस बीच और लोग भी आ गए तो बदमाश भाग निकले । लोग सीने एवं सिर में चाकू लगने से गम्भीर रूप से जख्मी आभाष शर्मा को जब अस्पताल लाया लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच हमलावर अपनी बाइकें उठाकर फरार हो गए थे जिनमें से तीन को पुलिस ने अब दबोच लिया है।