ग्वालियर। राज्य सरकार ने मुरार ग्वालियर निवासी श्री राजेन्द्र सिंह पाल को माँ अहिल्यादेवी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों मध्यप्रदेश में माँ अहिल्यादेवी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की थी। इसी परिपालन में राज्य शासन ने श्री राजेन्द्र सिंह पाल को यह जिम्मेदारी सौंपी है, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने श्री पाल को माँ अहिल्यादेवी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति सम्पूर्ण पाल बघेल समाज और ग्वालियर जिले वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
बघेल वोट साधने की कोशिश
बीजेपी ने इस नियुक्ति के जरिये जिले खासकर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बघेल , पाल वोटरों को साधने की कोशिश की है । ग्रामीण में बड़ी संख्या में बघेल वोटर हैं जो अभी बीजेपी से दूरी बनाए हुए है। स्थानीय विधायक और उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह लंबे समय से संगठन और सरकार से इस वर्ग की नाराजी दूर करने के लिये कह रहे थे अब राजेन्द्र पाल की नियुक्ति इसी का परिणाम बताया जा रहा है।