ग्वालियर। ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पड़ोसियों द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर तेजाब पीकर खुदकुशी की है पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग महिला के सब को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते हुए पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल इंदरगंज थाना क्षेत्र के कमल सिंह का बाग इलाके में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शोभा बड़े का पड़ोस में रहने वाले शाक्य परिवार से झगड़ा चल रहा है । गत रोज भी बुजुर्ग महिला का झगड़ा हुआ जिसमें उसके साथ मारपीट भी की गई इस घटना से आहत होकर पीड़ित बुजुर्ग महिला ने देर रात अपने घर में तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली । एसपी राजेंश सिंह चंदेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतक बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते हुए मर्ग जांच के बाद काजल शाक्य, विवेक शाक्य, मुकेश शाक्य, सुरेंद्र शाक्य और रोहित शाक्य पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है.