ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके से गायब हुए 14 वर्षीय किशोर का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है किशोर घर से साड़ी पहन कर निकाला था और घर में रखी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी और रुपए लेकर गया था ऐसे में किशोर का सुराग नहीं लगने पर उसके पिता ने आज जनसुनवाई पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के सामने रो-रो कर मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले मुकेश सिंह गुर्जर का 14 वर्षीय पुत्र 18 दिसंबर को अपने घर से गायब हुआ था घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई तो उसमें किशोर साड़ी पहनकर घर से निकलता हुआ देखा था इसके बाद मामले की जानकारी बहोड़ापुर थाना पुलिस को भी दी गई थी और पुलिस टीम द्वारा किशोर की तलाश शुरू की गई थी लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है पिता मुकेश सिंह आज जनसुनवाई में पहुंचे और अपने बेटे को जल्द से जल्द तलाशने के लिए पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है जनसुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मीणा का कहना है कि इस मामले में sit का गठन कर गायब किशोर की तलाश की जा रही है.