ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । युवक गुढ़ा – गुढ़ी का नाका पर किराना की दुकान पर खड़े होकर बातें कर रहा था । अचानक युवक को एक ट्रैक्टर रौंदते हुए दीवार से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर का पहिया अचानक ट्रेक्टर से निकल गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर युवक पर चढ़ गया। घटना के बाद युवक के परिजन उसे लेकर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । कम्पू पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि ग्वालियर के मोहना का रहने वाला 22 वर्षीय अमर धाकड़ पुत्र सोनेराम अपने पिता के साथ खेती करते हैं। । अमर धाकड़ के बहनोई ग्वालियर में गुढ़ा गुढ़ी का नाका पर निवास करते हैं। युवक को एक बाइक खरीदना थी इसके लिए वह मोहना से अपने बहनोई के घर ग्वालियर आ गया। रात को वह यही रूक गया। वह कुछ सामान लेने पास ही की किराना की दुकान पर गया था। वह दुकान के बाहर खड़ा था तभी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। हादसा ट्रैक्टर का अचानक पहिया निकल जाने से हुआ। हादसे का पता चलते ही घायल को उसके बहनोई और आसपास के लोग तत्काल जेएएच लेकर भागे , लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। डॉक्टरों का कहना था कि चोट लगने के कारण उसका रक्त ज्यादा बह गया था।
वाहन छोड़कर भागा चालक
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटना स्थल पर ही वाहन छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि आसपास यदि कोई और भी खड़ा होता तो हादसे में उनकी भी जान पर बन आती। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में थाना प्रभारी कंपू अमित शर्मा ने बताया कि एक युवक जब दुकान पर खड़ा था तो उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फोटो प्रतीकात्मक