भोपाल। मध्यप्रदेश के दुग्ध महासंघ द्वारा संचालित सांची का दूध अब मंहंगा हो गया है। संघ ने अपने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी किया।
भोपाल । मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने एक साथ सभी जगह दूध के पाउच के दाम बढ़ाने का आदेश जारी कर नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। भोपाल में भी लागू होंगी नयी दरें , इंदौर के लिए नोटिफिकेशन जारी ।
विज्ञप्ति के अनुसार नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गईं है। इसके बाद सांची का दूध अब दो रुपये लीटर मंहगा हो गया है ।
यह हैं नई रेट लिस्ट
चाय स्पेशल दूध 50 से बढ़कर हुआ 52 रूपये लीटर
टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर
फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए हुआ