ग्वालियर । ग्वालियर में आगामी दो अगस्त से प्रस्तावित सेना में अग्निवीर भर्ती स्थल कों लेकर असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई । फिलहाल सेना ने इस भर्ती को स्थगित कर दिया। यहां दो से दस अगस्त तो लिखित परीक्षाएं पास कर चुके युवक़ों की फिजिकल परीक्षाएं होनी थी । इसका आयोजन राष्ट्रीय दिव्यांग खेल परिसर में होना था जहां बीते एक माह से तैयारियां चल रहीं थीं लेकिन अचानक राष्ट्रीय खेल मंत्रालय ने खेल परिसर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा कराने के लिए दी गई अपनी अनुमति निरस्त कर दी है । ऐन वक्त पर अनुमति निरस्त होने की सूचना मिलने पर इस परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी थी लेकिन अब इसके निरस्त होने की औपचारिक घोषणा कर दी गई।
अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित
कर्नल पंकज कुमार निदेशक सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर में भर्ती के लिए की गई अनुमति को निरस्त करने के कारण एवं बरसात के मौसम को देखते हुए कोई समुचित स्थान न होने के कारण भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। वर्षा ऋतु पश्चात सेना द्वारा इसे आयोजित किया जायेगा, जिसका कार्यक्रम पृथक से सेना द्वारा जारी किया जाकर सूचित किया जायेगा।
ऐसे चल रहीं थी तैयारी
ग्वालियर में दो से दस अगस्त तक अग्निवीरों की भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षाएं होना थी । इसमे लिखित परीक्षाओं में सफल रहे लगभग दस हजार युवाओं की फिजिकल परीक्षाएं होनी थी । पिछले एक महीने से अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांगजन स्पोर्टस सेंटर पर तैयारियां चल रही थी । कलेक्टर से लेकर सेना के अफसर तक अनेक बार वहां निरीक्षण कर चुके थे और सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। इस भर्ती रैली के लिए विशेष ट्रैन चलाने की भी तैयारी हो गई है साथ ही पुलिस व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया जा चुका था लेकिन अचानक केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने कलेक्टर को पत्र भेजकर सूचित किया कि दिव्यांग खेल परिसर में वे अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए अनुमति नही दे रहे है क्योंकि इसमें सिर्फ दिव्यांगों से जुड़े ही आयोजन हो सकते है।
सामाजिक न्याय मंत्रालय ने निरस्त की परमिशन
कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी भर्ती निरस्त करने की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि हमको भारत सरकार से ये सूचना प्राप्त हुई थी कि जिस संस्थान में हम अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया को ऑर्गनाइज करने वाले हैं जिसकी पहले अनुमति भी मिल गयी थी लेकिन अब किन्ही कारणों से उसे निरस्त किया है। इस जानकारी को हमने राज्य शासन और सेना के अफसरों को भी बता दिया है। जैसे भी निर्देश मिलेंगे वैसे ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद सेना ने भर्ती स्थगित करने का ऐलान कर दिया।
दस हजार युवा भाग लेने वाले थे
इस 2 अगरस्त से शुरू होने वाली अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में ग्वालियर सहित प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा देने ग्वालियर पहुंचने वाले थे ।