ग्वालियर। क्राईम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गये बदमाशों से एक 315 बोर का देशी कट्टा,बांस के डंडे, एक लोहे का सरिया, एक लोहे का सब्बल, दो लाल मिर्ची पाउडर के पैकेट एवं ढेड़ दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लगभग 16 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम औहदपुर में पहाड़ वाले हनुमान मंदिर के पास कुछ हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीमें अलकापुरी तिराहा के पास पहुंची और पाँच आरोपी नीतेश, करुआ, वीरेन्द्र, अन्न तथा नरेन्द्र को घेराबंदी कर धरदबोचा। बदमाशों ने पूछताछ पर हनुमान मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में यहाँ जमा होना बताया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व हथियार भी मिले,पकड़े गये बदमाशों से पुलिस द्वारा अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है तथा उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। पकड़े गये आरोपी बचपन से ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में थाना महाराजपुरा, पुरानी छावनी, मुरार, तथा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में ढेड़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पकड़े गये सभी बदमाश काफी शातिर हैं, इनके कब्जे से 160 ग्राम सोने के जेवरात तथा 800 ग्राम चांदी के जेवरात, चोरी के रूपयों से खरीदे गये आईफोन, तीन मोबाइल और मोटर साइकिल भी बरामद हुई है.