दतिया से लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल भिंड के दबोह निवासी 22 वर्षीय विशाल शाक्य अपने साथी रवि कुशवाह और गौरव शाक्य के साथ पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने गए थे और तीनों बाइक से लौट रहे थे देर रात महाराज पुरा थाना क्षेत्र के भिंड रोड बैहटा पुलिस चौकी के पास उनकी बाइक हाइवे पर पंचर खड़े ट्रक नंबर UP75 AT-9189 से भिड़ गई । हादसे में तीनों छात्रों के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और तीनों को हॉस्पिटल पहुंचाया है, यहां इलाज के दौरान घायल गौरव शाक्य ने दम तोड़ दिया है, जबकि विशाल और रवि की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
ट्रक जब्त , चालक की तलाश
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं। लापरवाही से सड़क पर पंचर ट्रक छोड़ने वाले चालक की तलाश की जा रही है, ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।