GWALIOR. बॉलीवुड फिल्म आदि पुरुष का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है देशभर में हिंदूवादी संगठन और अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है .।आरोप है कि फिल्म में रामायण के पात्रों का गलत चित्रण किया गया है और इसके डायलॉग्स बहुत ही फूहड़ हैं। अभी तक सोशल मीडिया पर चल रहा विरोध अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। ग्वालियर में इंदरगंज चौराहे पर अभिभाषको द्वारा भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद इंदरगंज थाना पुलिस को फिल्म आदि पुरुष की मेकर डायरेक्टर और कलाकारों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई ।
फ़िल्म का विरोध कर रहे एडवोकेट्स का कहना है कि फिल्म आदि पुरुष के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है एवं हिंदू देवी देवताओं के चरित्र को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है जिससे हिंदू समाज आहत है और यह सनातन धर्म का अपमान है इसलिए फिल्म को बनाने वालों एवं फिल्म में रामायण के पात्रों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने वाले कलाकारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए । थाने में दी गई अर्जी में इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक, डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतज़िर , एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस कृति सैनन आदि के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और हिन्दू देवी देवताओं की गलत छवि पेश करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आग्रह किया गया है।