GWALIOR . आदिपुरुष फ़िल्म के डायलॉग और कैरेक्टर्स के लुक को लेकर उपजे विवाद के चलते जहां एक तरफ हिन्दू समाज मे आक्रोश वहीं बीजेपी इस मामले पर असमंजस में ही फंसी हुई है। फिल्मों में हिन्दू धर्म की आस्था और संस्कृति को लेकर सदैव मुखर रहने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अभी तक चुप्पी साधे हुए है वहीं ग्वालियर पहुंची मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी इस मामले पर कन्नी काटते हुए नजर आईं।
ग्वालियर के फूलबाग मैदान के पास रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर आयोजित दो दिवसीय बलिदान मेले का बीती रात सांस्कृतिक आयोजन के साथ समापन हुआ जहां प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर वीरांगना लक्ष्मीबाई मेले में शामिल होने के लिए पहुंची मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई मेले में आने का अवसर मिला वीरांगना मेले में क्रांतिकारी वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने पर उसे ठाकुर ने कहा कि यह वह परिवार है जिन्होंने आजादी के लिए निस्वार्थ भाव से अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ताकि हम आजादी से रह सके. उनका सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है।
कर्नाटक पर बोलीं आदिपुरुष पर चुप्पी
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ग्वालियर में कर्नाटक सरकार पर भी निशाना साधा है कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण बिल संशोधन के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ मुखर होकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्य साली बात है धर्मांतरण ही राष्ट्रअंतरण है क्योंकि धर्मांतरण किसी भी राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा दुखदाई है। लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर हो रहे विवाद पर वे यह कहते हुए कन्नी काटती नजर आईं कि मैंने फ़िल्म देखी नही हैं। अभी जल्दी में जाना है और इतना कहकर वे आगे बढ़ गईं।