इस्लामवाद। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने दूसरा विवाह रचा लिया। बीते रोज उन्होंने पाकिस्तान की चर्चित फिल्म अभिनेत्री सना जावेद के साथ दूसरा निकाह कर लिया और अपनी पहली बेगम भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अपने को अलग कर लिया। सानिया मिर्ज़ा से पहले उनका निकाह हुआ था। शुरुआत के तो दोनो के बीच संबंध ठीकठाक रहे लेकिन बाद में इनमे कड़वाहट घुलने लगी और दोनो के बीच काफी दिनों से रिश्तों के असहज होने की खबरें भी आ रहीं थीं । आख़िरकर यह रिश्ता टूट ही गया।
![सानिया मिर्जा को छोड़ शोएब ने पाक ऐक्ट्रेस सना से किया दूसरा निकाह 1 IMG 20240121 WA0012 - The News Chakra](https://thenewschakra.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240121-WA0012-852x1024.jpg)
कल शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से अपने निकाह का ऐलान कर दिया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा कर दीं। हालांकि अभी तक यह साफ नही हुआ है कि सानिया मिर्ज़ा से उन्होंने तलाक लिया है या नहीं