अलवर । राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू के प्रेमी नसरुल्ला (Nasrulla) ने कहा कि वह अंजू (Anju) के दोनों बच्चों को अपनाएगा। वह अंजू के साथ भारत आकर सभी सवालों का जवाब देगा। एक साक्षात्कार में नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू से सच्चा प्यार करता है, टाइम पास नहीं कर रहा है। वो उनके लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है। अभी दो महीने का वीजा एक्सटेंशन हुआ है। आगे उसके बाद की प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी। वहां जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से अंजू ने निकाह कर लिया था। नसरुल्ला ने कहा कि साल 2019 में अंजू एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। अंजू को फेसबुक चलाना नहीं आता था। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात अंजू से हुई।
फेसबुक पर बात करते हुए अंजू और नसरुल्ला ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बातचीत होने लगी। बातचीत प्यार में बदली और दोनों हर रोज घंटों तक बातें करने लगे। नसरुल्ला ने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं। इसी बीच दोनों ने मिलने का फैसला किया। वे एक बार मिलना चाहते थे। अंजू ने टूरिस्ट वीजा बनवाया और पाकिस्तान पहुंच गई। नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू के घूमने के लिए आसपास के क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस फाइनल किए गए और पूरा एक प्लान तैयार किया था। अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो पूरे सम्मान से उसका स्वागत किया गया। पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मांगी गई, क्योंकि सुरक्षा जरूरी होती है। उसके बाद उनके रहने के लिए भी अलग घर में व्यवस्था की गई, लेकिन अंजू के पाकिस्तान आने के बाद अचानक जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुईं। नसरुल्ला ने कहा कि 3 साल पहले अंजू ने तलाक के लिए आवेदन किया था, लेकिन अरविंद ने उस पर साइन नहीं किए थे. वो मंजू के साथ मारपीट करता था और उसे परेशान करता था. अंजू ने सब कुछ उसे बताया था।