नई दिल्ली । उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है। वहीं, गुजरात में साइक्लोन का खतरा मंडरा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चक्रवात बिपरजॉय के असर से गुजरात, मुंबई के आसपास के इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल रही हैं।
साइक्लोन बिपरजॉय अब विकराल होकर गुजरात के करीब पहुंच रहा है। मौसम विभाग की मानें गुजरात में साइक्लोन का लैंडफाल कल 15 जून को होना है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 17 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। इसमें कच्छ में 4, द्वारिका और राजकोट में 3-3, जामनगर में 2 और पोरबंदर में 1 टीम को तैनात किया गया है। बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय बुधवार को पोरबंदर और द्वारिका के समद्र तट से गुजर सकता है।
बिपरजॉय के चलते गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान से निपटने के लिए द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी सहित कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है, ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कई इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है। मौसम विभाग की मानें तब राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग में 15 जून को बारिश चक्रवात के असर से गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 16 जून को उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान, दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। यूपी, नई दिल्ली, बिहार सहित कई राज्यों में पारा 40 या 40 से अधिक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के इलाकों में हीटवेव की स्थिति रह सकती है।
नई दिल्ली में इन दिनों चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तब गुरुवार से दिल्ली में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से 19 जून के बीच नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं मंगलवार को भारत, पाकिस्तान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर भारत के दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है।