दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) इस समय यमुना का प्रकोप झेल रही है। गुरुवार को दिल्ली में घुसा यमुना पानी शुक्रवार सुबह तक राजघाट पहुंच गया ओर सुबह 3 बजे तक राजघाट पार्क जलमग्न हो गया। इसके बाद बाढ़ (Flood) का पानी बापू के समाधि स्थल तक भी पहुंच गया। यमुना का पानी दिल्ली के कई रिहाईशी इलाकों में भी घुस चुका है।
शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोग जब राजघाट पार्क पहुंचे तो पाया कि पूरा पार्क ही जलमग्न हो गया है। इसके साथ ही पानी का भरना अभी जारी है वो भी तेजी से। ये राजघाट से लगे तमाम इलाकों के लिये चिंता बढ़ाने वाली स्थिती है। आस-पास रहने वाले लोग राजघाट की स्थिती देखने पहुंचे। पानी यहां कमर से ऊपर तक भर चुका है और यदि पानी इसी तेजी से आता रहा तो आगे पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली के तमाम क्षेत्रों को अपने जद में ले सकता है।
इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में बाढ़ और जलभराव की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए फ्रांस से उन्हें फोन किया। सक्सेना ने ट्वीट किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव एवं बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से हर संभव सहायता लेकर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।