ग्वालियर। भारत से पाकिस्तान गई अंजू थॉमस नाम की महिला ने वहां इस्लाम धर्म अपना लिया है। और फातिमा नाम से नसरुल्लाह नाम के अपने से छोटे युवक से निकाह कर लिया है। विवाहित और बाल बच्चेदार बेटी द्वारा भागकर धर्म परिवर्तन और निकाह को लेकर पिता का बयान सामने आया है। उंसके पिता बहुत आहत दिखाई दिए । अंजू के पिता दयाराम थॉमस का कहना है कि बेटी से पहले से ही कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अब तो वह उंसके लिए मर ही गयी। वह कुछ भी करें। इसके साथ ही अंजू के पिता मीडिया के सवालों से भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने कहा उसके दिमाग में क्या चल रहा है मुझे क्या पता, जो लड़की इस तरह घर से चली गई वह हमारे लिए तो मर गई। उसने अपने बच्चों के बारे में नहीं सोचा और नहीं पति के बारे में ख्याल आया। वह सरकार से उसे वापिस लाने की कोई अपील नही करेंगे वह वही मरे । उंसके बच्चों कक पालन पोषण वे करेंगे।
गया प्रसाद थॉमस का कहना है कि उसकी पहली शादी साल 2005 में हुई थी। उनका कहना है कि आना-जाना तो बाप बेटी का होता रहता है लेकिन इतनी नजदीकी नहीं है जैसे और बच्चों के साथ है।शादी समारोह या किसी अन्य अनशन में आना-जाना पर मिलना जुलना होता रहता है। अंजू के पिता का कहना है कि बातचीत हो उसकी सिर्फ मां से होती रहती है मुझसे ज्यादा बातचीत नहीं होती है। इसके साथ ही मंजू के पिता का कहना है कि मुझे यह जानकारी नहीं है कि उसने कब बीजा बनवाया है और वह कहां जा रही है।
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस से धर्म परिवर्तन के बारे में पूछा तो वह भड़क गया। उन्होंने कहा कि बीच में यह धर्म की बात कहां से आ गई। मैं कोई जोशी नहीं हूं जो उसके दिमाग को समझूंगा। उसके दिमाग में क्या चल रहा है इसकी जानकारी मुझे कैसे पता लगेगी। उनका कहना है कि जो ऐसा कदम उठा कर चला गया और दो बच्चों को छोड़कर चली गई है उसे अपने बच्चों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं आया। अगर यही काम करना था पहले ही बता देती अब जो बच्चे और उस दामाद की भी जिंदगी खराब कर गई है। उन बच्चों को पालने के लिए कौन जिम्मेदार होगा।
उन्होंने कहा है कि हमारी तरफ से कोई दवाब नहीं है, मैं तो भेजने का दवाब और नहीं आने का दबाव और ना ही मैं उससे बात करना चाहता हूं।अंजू के पिता ने कहा है कि मैं सरकार से भी अपील नहीं करूंगा उसे वहीं पर मरने दो। उनके बच्चों को भगवान संभालेगा,वही देने वाला है मैं कौन होता हूं।
यह है अंजू की जन्मकुंडली
पाकिस्तान की सीमा हैदर के चार बच्चाें के साथ भारत आकर सचिन मीणा से शादी करने का मामला अभी चल ही रहा था कि अब भारत की अंजू के पाकिस्तान जाकर निकाह करने का मामला सामने आ गया है। अंजू का मायका ग्वालियर में है और ग्वालियर से ही उसकी शादी अरविंद से हुई थी और वह भिवाड़ी उसके साथ आ गई थी। अंजू के पिता गया प्रसाद टेकनपुर स्थित बोना गांव में रहते हैं । बोना गांव ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र में आता है। अंजू के पाकिस्तान जाने पर जब पत्रकार उसके पिता से मिलने पहुंचे तो उनका दावा है कि उनकी लड़की कुछ सनकी टाइप की है इसलिए 20 साल पहले अंजू की शादी के बाद उन्होंने अंजू से ज्यादा संबंध नहीं रखे हैं उनकी पत्नी जरूर फरीदाबाद में अंजू के बच्चों के साथ है ।
राजस्थान में हुआ अंजू का विवाह
आपको बता दें अंजू का विवाह राजस्थान के व्यवहारी के रहने वाले अरविंद मीणा से हुआ था । अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है उसके इस कदम पर पिता का कहना है कि अंजू ने गलत कदम उठाया है जिस नसरुल्लाह के लिए अंजू पाकिस्तान गई है उसके संबंध में उसके पिता को भी कोई जानकारी नहीं है.. आपको बता दें कि अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था।जिस तरह से अंजू के ग्वालियर होने की बात सामने आई हैं। उसके बाद ग्वालियर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। अंजू के पिता बताते हैं कि अंजू का ज्यादातर बचपन अपने ननिहाल जालौर में गुजरा है उस की चार बहनें और एक भाई भी है लेकिन अंजू की सनक के कारण मायके पक्ष के लोगों ने अंजू से दूरी बना रखी है जिसके कारण 1 दिन पहले ही उन्हें अंजू के पाकिस्तान जाने का पता लगा है लेकिन पिता का कहना है अंजू का नेचर ठीक है और वह किसी लड़के के जाल में नहीं फंसेगी बाकी अंजू कैसे पाकिस्तान पहुंची इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.