दिल्ली । मानसून सत्र आज से शुरू हो गया लेकिन सत्र शुरू होते ही नीट परीक्षा मामले पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गड़बड़ी कुछ जगह हुई तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहाकि पूरा एजीकेशन सिस्टम ही बकवास है । इस पर प्रधान ने कहाकि महज चिल्लाने से झूठ सच नही हो जाता। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की ।
– गांधी ने कहा पूरे देश को दिख रहा है परीक्षा सिस्टम में कितनी खामियां है । आपने सबकी गिनाई लेकिन अपनी नही बताई। राहुल ने कहा कि हमारा एग्जाम सिस्टम ही बकबास है। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहाकि चिल्लाने से झूठ सच नही हो जाता । विपक्ष के नेता का पूरे एग्जाम सिस्टम को बकवास बताना निंदनीय है।
– आज से शुरू हुआ मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें 22 दिनों में 19 बैठकें होंगी । संसद में आज केंद्र सरकार का आर्थिक बजट पेश होगा जबकि 23 जुलाई को आम बजट पेश होगा।
–