राजकोट | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) नाम को लेकर आज विपक्ष दलों पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि भ्रष्टाचारी और परिवारवादियों की जमात ने अपना नाम बदला है, लेकिन नीयत आज भी वही है| पीएम मोदी ने आज सौराष्ट्र को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया| इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटील समेत अन्य गण्यमान लोग उपस्थित रहे| राजकोट के रेषकोर्स मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सौराष्ट्र समेत पूरे गुजरात के लिए बड़ा दिन है, लेकिन प्रारंभ में उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्हें प्राकृतिक आपदाओं के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है| उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले चक्रवात आया था और फिर बाढ़ ने भी तबाही मचाई|संकट के इस समयमें एक बार फिर जनता और सरकार ने साथ मिलकर इसका सामना किया| प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों का जीवन जल्द से जल्द सामान्य हो इसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है| पीएम मोदी ने कहा कि मुझे राजकोट ने बहुत कुछ दिया है| जब मैं गुजरात के मुख्यमंत्री था कि गुजरात तो मिनी जापान बन रहा है, तब बहुत लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था| लेकिन आज वे शब्द आप ने सच करके दिखा दिया है| उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र के पास सब कुछ था, लेकिन एक चीज की कमी महसूस होती थी| वह थी एक बड़ा और अत्याधुनिक एयरपोर्ट| कुछ देर पहले यह सपना भी हो गया है| उन्होंने कहा- यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं बल्कि विकास का नया पावर हाउस बनेगा| किसान भी यहां से अपनी फल-सब्जियां विदेशों में भेज पाएंगे| आज सौराष्ट्र को समर्पित प्रोजेक्ट से गुजरात के लोगों को बहुत फायदा होने जा रहा है| हमने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है, चाहे उसमें आदिवासी हों या कोई किसी जाति विशेष ही क्यों न हो| हमने अपनी सरकार में देश को गरीबी से बाहर लाने का काम किया है| प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में विकास की गति तेजी से बढ़ रही है| इस मौके पर पीएम मोदी विपक्षी दलों पर कड़े प्रहार किए| उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा है| भ्रष्टाचारी और परिवारवादियों की जमात ने अपना नाम बदला है, लेकिन नीयत आज भी उनकी वही है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गुजरात दौरे में सौराष्ट्र को 2033 क़रोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है| पीएम मोदी ने हीरासर एयरपोर्ट के लोकार्पण किया| इसके अलावा सौराष्ट्र के पहले डबल डेकर फ्लाई ऑवर समेत अन्य कई विकास कार्यों की भी शुरुआत की|
BREAKING NEWS
- विहार चुनाव और नीतीश को लेकर भाजपा महासचिव ने बड़ी बात कही
- कुम्भ की भीड़ से दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 से अधिक मौत क्यों ? कोई क्यों नही लेता इसकी जिम्मेदारी ? पढ़ें विश्लेषण
- मुठभेड़ के बाद और उलझ गई शिवाय अपहरण काण्ड की कहानी, घायल बदमाश बोले मैंने नहीं किया अपहरण
- ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगों ने मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 44 लाख रूपये, टास्क बेस्ड जॉब के नाम पर की ठगी
- सकुशल घर लौटा मासूम शिवाय, ढ़ोल, अतिशवाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, पुलिस जिन्दावाद के नारे लगे, देखें जश्न का वीडियो
- ग्वालियर मे दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, माँ स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने किया यह किडनेप । देखें वीडियो