मुंबई । महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उबाल दिख रहा है और यह कहा जा रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. दरअसल एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंगलवार के विज्ञापन में देवेंद्र फडणवीस का फोटो नहीं दिखाया गया और सीएम शिंदे को उनसे बेहतर बताया गया. इससे शिंदे-भाजपा के बीच खटास बढ़ गई. शायद यही वजह देखी जा रही है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की ओर से उद्धव ठाकरे को सुलह का ऑफर दिया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे को ऑफर देते हुए कहा कि, ‘ उद्धव ठाकरे को अगर बीजेपी के साथ आना है तो उनके लिए दरवाजे सदा खुले रहेंगे. उद्धव ठाकरे इस बारे में हमारे राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा करें. लेकिन हम उद्धव ठाकरे के पास नहीं जाएंगे. वे सीएम की कुर्सी के लिए कांग्रेस-एनसीपी के साथ गए और बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ दिया.’ दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने यह बात एक मराठी समाचार चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कही. केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि दोनों पारंपरिक और नैसर्गिक गठबंधन होंगे. 2014 के बाद और 2019 में गठबंधन टूटने के बाद भी अगर दोनों साथ आकर सरकार बना सकते हैं, तो अब भी ऐसी पहल की जा सकती है. अगर केशव प्रसाद मौर्य की बातों पर आगे चल कर अमल होता हुआ दिखाई दिया तो एक बार फिर. बीजेपी और ठाकरे गुट के राजनीतिक समीकरण बनने शुरू हो जाएंगे. तब शिंदे गुट कहां जाएगा? शिंदे गुट के लिए यह विचार का समय है.
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर