ग्वालियर । विजयपुर उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के वन मंत्री आज गुरुवार को अपना नामांकन उतर दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
यह रहेगा सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 24 अक्टूबर को अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन प्रात: 11 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल ग्वालियर पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर विमानतल से प्रात: 11.05 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर के लिये रवाना होंगे। विजयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह लगभग 4.30 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसलिए हो रहा है उप चुनाव
यहां बता दें कि कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री रहे राम निवास रावत ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था । चुनाव निपटने के बाद उनके डॉ मोहन यादव की सरकार में जगह मिली और उन्हें वन मंत्री बनाया गया। भाजपा जॉइन करने के पहले रावत ने विधानसभा से इस्तीफा दिया और अब उसी रिक्त सीट के लिए यह उप चुनाव हो रहा है । उनके मुकाबले कांग्रेस ने यहां से एक आदिवासी मल्होत्रा को मैदान में उतारा है।