भोपाल। ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता ही गया। यह कहावत इन दिनों कांग्रेस में चरितार्थ हो रही है। पहले से ही बदहाली से गुजर रही मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को लंबे इंतजार के बाद जैसे तैसे प्रदेश कार्यकरिणी मिली लेकिन अभी उसकी पहली बैठक भी नही हुई थी कि उस पर बवाल मच गया । इंदौर के वरिष्ठ नेता टंडन ने इससे नाराज होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने गुस्से का बम फोड़कर यहां तक कह दिया वे जल्द ही कांग्रेस को बर्वाद करने वालो के नाम उजागत करेंगे ।
पहले टंडन अब राहुल भैया
कांग्रेस की कार्यकारिणी वाली लिस्ट पर मचा बवाल थमने का नाम नही ले रहा। इंदौर के टण्डन के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया भड़क गए है। उन्होंने अपनी नाराजी पार्टी के भीतर नही बल्कि सार्वजनिक बयान देकर जाहिर की है।
राहुल ने किन नेताओं पर साधा निशाना
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि जिन नेताओं की वजह से कांग्रेस की दुर्दशा हुई है अगर उन्हीं लोगों के कहने पर कार्यकारिणी बनेगी तोफिर भगवान मालिक है। उन्होंने कहाकि 20 साल हो गए अभी भी उन्ही लोगों के कहने पर निर्णय हो रहे हैं ये दुर्भाग्य है। उन्होंने कार्यकारिणी पर कहा कि उसका जो स्वरूप बना है वह कतई उचित नही है।
कौन है कांग्रेस को बर्वाद करने वाले
राहुल भैया ने स्पष्ठ शब्दो मे कहाकि जिन नेताओं की वजह से मध्य प्रदेश की ये हालत है ,उनकी आज भी चल रही हो तो क्या कहू ? 10 महीने बाद भी ख्याल नहीं रखा तो दुर्भाग्य है। अजय सिंह ने विंध्य की उपेक्षा की बात भी कही । उन्होंने अपने बयान में कहाकि हमारे अंचल के साथ कांग्रेस की सोच सही नहीं है। कार्यकारिणी में रीवा, सीधी और सिगरौली से कहीं कोई नहीं है । केवल उदाहरण के लिए सिर्फ एक दो नाम शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहाकि समय आने पर वे ऐसे लोगो के नाम भी उजागर करेंगे ।