भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रहे श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार के विधायक राम निवास रावत ने आज केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली। 68 दिन पहले लोकसभा चुनावों के एन पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए रावत को आज आजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेता और अधिकारी मौजूद थे ।
गलती से ले ली राज्यमंत्री पद की शपथ
रावत को केबिनेट मंत्री बनाया जाएगा यह अटकलें पहले से ही थी लेकिन आज शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने गलती से राज्यमंत्री पद की शपथ ले ली । उन्हें शपथ में राज्य के मंत्री की जगह राज्यमंत्री बोल दिया जिससे काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही । हालांकि समारोह के बाद ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया कि रावत केबिनेट मंत्री बने है।
पहले सौंपा इस्तीफा
शपथ ग्रहण करने के पहले देर रात रावत विजयपुर से सड़क मार्ग से भोपाल पहुंचे और उन्होंने सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से भेंट की इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंपा ।
राम निवास रावत की गिनती काँग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी। 1990 में पहली बार एमएलए बने और तब से छह बार कांग्रेस के टिकिट पर जीतते रहे है। दिग्विजय सिंह के मन्त्रिमण्डल में वे पहली बार मंत्री बने थे और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन और श्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके है। काँग्रेस से वे 2019 में मुरैना सीट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं । श्योपुर जिले से मंत्री बनने वाले वे पहले नेता है। पहले वे कांग्रेस सरकार में और अब भाजपा सरकार में मंत्री बने थे।
रावत के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब विजयपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। अधिसूचना के बाद यहां उप चुनाव होगा जिसमें भाजपा के टिकिट पर उनका चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा है। मंत्री बनने के बाद उन्हें छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना होगा।