भोपाल । सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने का मामला अब पूरे देश मे चर्चा का विषय बन गया है और इसकी जमकर आलोचना हो रही है । इसके बाद कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ हमलावर बनी हुई है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर सीधे बीजेपी पर निशाना साधा। इस बीच इस अमानवीय घटना के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक पर पेशाब करने का आरोप है। प्रवेश के घर ढहाने प्रशासन और पुलिस की टीम बुधवार दोपहर तैयारी में जुटी। इसके लिए पंचायत कार्यालय में एसडीएम नीलांबर मिश्रा, सभी क्षेत्र के पटवारी और 70 पुलिसकर्मी मौजूद हैं। आरोपी प्रवेश का घर यहां से 100 मीटर दूर है।
कौन है इस अमानवीय घटना का आरोपी
इस घटना का आरोपी सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है। इस विवाद होने के बाद पुलिस बहरी थाने की एक टीम मंगलवार रात कुबरी गांव में उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। इसके बाद रात करीब दो बजे प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
विधायक का प्रतिनिधि रह चुका है आरोपी
प्रवेश का का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। ये वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपी कुबरी का रहने वाला है। वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। आदिवासी युवक के पहले मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।
मुख्यमंत्री ने NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।’
विधायक शुक्ला बोले- प्रवेश न मेरा प्रतिनिधि, न BJP कार्यकर्ता
विधायक केदारनाथ शुक्ला से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘प्रवेश न तो मेरा प्रतिनिधि है, न ही पार्टी का कार्यकर्ता। चूंकि मैं जनप्रतिनिधि हूं तो मुलाकात होना संभव है।’ उन्होंने स्वीकार किया कि वे प्रवेश शुक्ला को जानते हैं।
जवाब में अरुण यादव ने ट्वीट किया आरोपी का नियुक्ति पत्र
विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को BJP कार्यकर्ता मानने से ही मना कर दिया। इस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रवेश शुक्ला को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने का पत्र ट्वीट कर दिया। यादव ने लिखा, ‘यह नियुक्ति पत्र उन लोगों के लिए है, जो बोल रहे हैं कि प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है। वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष है, साथ ही विधायक केदारनाथ शुक्ला जी ने उसे अपना प्रतिनिधि भी बनाया है।’
कमलनाथ बोले- क्या सत्ता का नशा इस कदर चढ़ गया
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले- किसी भी पार्टी का हो, कार्रवाई होनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने जबलपुर में कहा- जिसने भी यह कृत्य किया हो चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। व्यक्ति किसी पार्टी का है, लेकिन उसे यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वह इस तरह की घिनौनी हरकत करें, इसलिए उस व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट कर इसके जरिये बीजेपी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के लिए यही भावना रखती है।