GWALIOR. ग्वालियर में महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र लूटने की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रहीं है लेकिन कल हुई एक घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है । इस बार लुटेरों का शिकार हुईं है एक आईएएस की पत्नी । वे जब अपने घर से कलेक्ट्रेट की तरफ मॉर्निंग वॉक पर निकली तभी पीछे से आये बदमाश उनके गले मे झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र (पेंडल और चेन ) लूटकर भाग निकले।
ग्वालियर में लंबे समय तक एसडीएम,एडीएम, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सहित अनेक पोस्ट पर पदस्थ रह चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवराज वर्मा वर्तमान में खरगोन कलेक्टर के रूप में कार्यरत है। लेकिन उनकी पत्नी और परिवार अभी ग्वालियर की ही न्यू सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित विंडसर हिल्स नामक टाउनशिप में निवास करती है ।
कानों में ईपी लगे होने से नही मिली आहट
पुलिस के अनुसार आईएएस शिवराज वर्मा की पत्नी उषा सिंह विंडसर हिल्स से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी । वे रोज सुबह शाम कलेक्ट्रेट तक लगभग तीन किलोमीटर घूमने जातीं है। मॉर्निंग वॉक के दौरान जब वे एमपीसीटी कॉलेज के नजदीक थीं तभी अचानक उन्हें पीछे से झटका लगा । वे कुछ समझ पाती इससे पहले एक युवक उनके गले से सोने की चैन और पेंडल तोड़कर आपने हाथ मे ले चुका था और फटाफट वह एक साथी की बाइक पर बैठा और भाग निकला। उषा सिंह का कहना है कि उनके कानो में ईयर फोन लगजे होने के कारण उन्हें पीछे के मूवमेंट की आहट नही मिल सकी। घटना के बाद उन्होंने तत्काल अपने पति को कॉल कर जानकारी दी और उन्होंने ग्वालियर एसपी को । सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची । आसपास चैकिंग भी लगाई लेकिन बदमाश पकड़ में नही आये।
सीसीटीवी फुटेज में मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय थाने में कलेक्टर की पत्नी उषा सिंह की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उनमे दो संदिग्ध युवक बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। इनकी शिनाख्तगी की कोशिश की जा रही है । पुलिस का दावा है है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
शिवराज वर्मा ग्वालियर में कई पदों पर रहे हैं
उल्लेखनीय है कि अभी बतौर कलेक्टर खरगोन में पदस्थ शिवराज सिंह वर्मा ग्वालियर में बहुत लंबे समय तक ग्वालियर में विभिन्न पदों पर पदस्थ रहे हैं । वे ग्वालियर में एसडीएम, एडीएम, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सहित कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं ।