GWALIOR. ग्वालियर शहर के हजीरा इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता के नहाते समय फोटो उसकी बुआ ने ही खींच लिए। इसके बाद इन फोटो को इंटरनेट मीडिया पर डालकर बायरल कर दिया। इस मामले में हजीरा थाना पुलिस ने फोटो अपलोड करने वाली महिला पर आपराधिक केस दर्ज कराया गया है।
यह हुआ पूरा घटनाक्रम
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि हजीरा इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी इसी साल फरवरी माह में हुई है। कुछ दिन पहले वह अपने घर पर आई थी इसी दौरान उसकी बुआ ने नहाते समय उसके फोटो खींच लिए, वीडियो भी बना ली। यह फोटो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम कर दिया। इस मामले में हजीरा थाने में रविवार रात 10 बजे एफ आई आर दर्ज की गई है।
घर में सोते मिले दो जिला बदर बदमाश, पुलिस ने जिले की सीमा के बाहर छोड़ा
ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान हजीरा इलाके से दो जिला बदर बदमाशों को पकड़ा है पकड़े गए दोनों बदमाशों पर कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा उन्हें जिले की सीमा से बाहर किया गया और जिला बदर अवधि के दौरान जिले में प्रवेश नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई टीआई थाना हजीरा द्वारा बताया गया कि हजीरा इलाके के चौहान क्रेन के सामने रहने वाले आकाश यादव और गदाईपुरा निवासी विजय पंडित को जिला बदर अवधि के दौरान जिले की सीमा में पाया गया है दोनों बदमाश अपने घर पर मिले हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उन पर जरूरी कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया और आइंदा जिला बदर अवधि में जिले में प्रवेश न करने को लेकर सख्त हिदायत भी दी गई।