ग्वालियर।जयारोग्य अस्पताल के पुराने परिसर और नए अस्पताल को आपस में जोड़ने के लिए कस्तूरबा चौराहे से आमखो तिराहे तक के मार्ग को कैंपस के भीतर शामिल करने की मांग को लेकर आज जे एच जूनियर डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर कस्तूरबा तिराहे के पास चक्का जाम भी किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टरों को समझा बुझाकर शांत कराया।
जयारोग्य चिकित्सालय समूह से जुड़े हजार बिस्तर के नए अस्पताल की इमारत बनकर तैयार हो जाने के साथ ही पुरानी इमारत से कई महत्वपूर्ण विभाग नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए हैं लेकिन पुराने कैंपस में अभी भी कमलाराजा अस्पताल ट्रामा सेंटर कार्डियोलॉजी, सुपर स्पेशलिटी टीवी वार्ड और कई महत्वपूर्ण विभाग संचालित हैं ऐसे में यहां इलाज करने वाले डॉक्टर सर्जन और मरीज एवं उनके अटेंडरों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कमलाराजा अस्पताल से नए अस्पताल की दूरी यूं तो सौ से डेढ़ सौ मीटर है लेकिन दोनों कैंपस की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण डॉक्टर और मरीजों और अटेंडरों को 1 से 2 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ऐसे में जल्दबाजी के चक्कर में जहां कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है तो वही समय से इलाज नहीं मिल पाने के कारण मरीजों की हालत भी गंभीर हो जाती है ऐसे में आज जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा कस्तूरबा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया गया डॉक्टरों का कहना है कि जब नए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा था तो प्रशासन द्वारा उन्हें जो रक्षा उपलब्ध कराया गया था उसने कस्तूरबा चौराहे से आम को चौराहे तक की सड़क को कैंपस के भीतर शामिल करने की बात कही गई थी और नए अस्पताल की दूसरी और नए मार्ग के निर्माण की जानकारी दी गई थी नए अस्पताल के दूसरी ओर नया मार्ग बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है और उस पर आवागमन भी शुरू हो गया है लेकिन बावजूद इसके अभी भी पुराने मार्ग को कैंपस के भीतर नहीं लिया गया है जिसके कारण डॉक्टर मरीजों और अटेंडरों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के लिए भारी है सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है दो रोज पूर्व एक पीजी डॉक्टर भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाते समय गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत काफी गंभीर है इस पूरी घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है जिसके कारण उन्होंने यह चक्का जाम किया है चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे डॉक्टरों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया साथ ही उनकी मांगों पर शीघ्र वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई की बात कही।