ग्वालियर । ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा इलाके में एक 23 वर्षीय महिला के साथ उसी के दूर के रिश्तेदार ने शादी का झांसी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद आरोपी द्वारा पीडिता को ब्लैकमेल भी किया गया और परेशान होकर पीडिता पुलिस के पास पहुंची है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म की धाराओं में आपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सीएसपी विजय सिंह ने बताया कि हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा इलाके में किराए का मकान लेकर रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ मुरैना निवासी युवक सौरभ लोधी द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया जिसके बाद युवती को आरोपी लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है।