ग्वालियर । ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके बहनोई ने लाठियों से जमकर पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो वहीं पुलिस ने बहनोई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिगौरा गांव निवासी सोनू अहिरवार और उसके बहनोई जगदीश जाटव ने साझेदारी में छह बीघा खेत में धान लगाने का ठेका लिया था। काम के सिलसिले में दोनों गांव में थे। इस दौरान रकम के लेनदेन में झगड़ा हुआ।सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया सोनू पर उसके बहनोई जगदीश जाटव ने लाठी से हमला कर दिया। उसके सिर में कई वार किए। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। सिर में गहरी चोट आई है। सोनू बेहोश हुआ तो आरोपी भाग गया। गांव वाले एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली। पुरानी छावनी थाने की फोर्स यहां पहुंची। सोनू की पत्नी रीना उर्फ कल्लो के बयान लिए। इसके बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।