GWALIOR.ग्वालियर पुलिस ने एक सप्ताह पहले से ट्रेन से कटी हुई मिली अज्ञात युवती की मौत की गुत्थी सुलझा ली है । युवती ने बॉय फ्रेंड द्वारा दिये गए धोखे से आहत होने के बाद जान दी थी।
युवती का शव एक सप्ताह पहले शहर के पुरानी छावनी इलाके में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। शव क्षतविक्षत होने से शिनाख्त न होने पर डेड हाउस में रखवा दिया गया। मंगलवार को मृतका की शिनाख्त गिरवाई निवासी सुरभि के रूप में हुई है।उसके रूम से मिले सुसाइड नोट से उसकी मौत की गुत्थी भी सुलझी है। बॉयफ्रेंड के धोखा देने से टूट चुकी थी और उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का फैसला लिया। शव की शिनाख्त होने और सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया है।
ऐसे सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी
शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के इमली नाका सिकंदर कंपू निवासी 28 वर्षीय सुरभि ने 13 जून की दोपहर पुरानी छावनी स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दी थी। महिला की लाश मिलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं होने पर उसका शव डेड हाउस भेज दिया था। पुलिस ने इसकी जानकारी सभी थानों को दी तो गिरवाई से लापता हुई युवती के परिजन पीएम हाउस पहुंचे और उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी तभी छात्रा के कमरे से उसकी किताब से एक सुसाइड नोट मिला।सुसाइड नोट को जब अफसरों ने पढ़ा तो पता चला कि मृतका व उसके घर के पास ही रहने वाला दीपक कुशवाह पिछले पांच साल से एक-दूसरे को प्रेम करते थे और शादी का वादा कर वह उसका शोषण कर रहा था। अब उसने दूसरी शादी कर ली है और उसे धोखा दिया है, वह दीपक के अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकती, इसलिए जान दे रही है। उसकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ दीपक होगा।
आरोपी पर मामला दर्ज
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि दीपक कुशवाह की शादी के दो दिन बाद ही सुरभि ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। उसे लगता था कि दीपक उससे ही शादी करेगा, लेकिन दीपक ने उसे धोखा दिया जिसे वह झेल नहीं पाई।