ग्वालियर। डबरा भितरवार अंचल में इस बार बारिश न होने के करण किसानो के खेतों में खड़ी धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है ,ऐसे में जल संसाधन विभाग ने भी किसानों को पानी देने के लिए हाथ खड़े कर दिए। अब किसानो के पास सिर्फ और सिर्फ बिजली पर निर्भर होकर धान की फसल को बचाना है जिसको लेकर आए दिन डबरा_भितरवार अनुभाग में किसानो और बिजली विभाग के कर्मचारियों में लड़ाई झगड़ा की सूचना मिलती रहती है, क्षेत्र का किसान अब सिंचाई के लिए बिजली से चलने वाले ट्यूबवेल पर निर्भर हो गया है। जिसके लिए बिजली ही एकमात्र साधन बचा है ऐसे में किसान पूरी तरह बिजली पर आश्रित हो गए हैं, जिसको लेकर अब गांव-गांव में झगड़ा होने लगे हैं, बीती रात तीन गांव के लोग बिजली सप्लाई को लेकर आपस में झगड़ गए इस झगड़े के दौरान दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। एक व्यक्ति की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। कुछ लोगो का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है तो वही गंभीर घायल युवक महेंद्र सिंह रावत को ग्वालियर से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज हेतु लेकर पहुचे जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पानी के अभाव में सूख रही है धान की फसल
बीते कई दिनों से बादलों की बेरुखी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल की सिंचाई के लिए किसान परेशान है बारिश नहीं होने से किसान धान की फसल की सिंचाई के लिए ट्यूब बैलों पर आश्रित हो गए हैं, लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं आने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई को लेकर विवाद होने लगे हैं । बुधवार की रात को बिजली सप्लाई को लेकर नोंन नदी स्थित पावर हाउस पर तीन गांव जरावनी, बरुआ एवं नुन्हारी गांव के ग्रामीणों में झगड़ा हो गया इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठियां चली और गोलीबारी हुई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए इनमें से एक की मौत हो गई। सभी घायलों का इलाज ग्वालियर जिला चिकित्सालय में चल रहा है वहीं पर डबरा देहात थाना पुलिस ने तीनों गांव के 40 से अधिक ग्रामीणों पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।
रोस्टर से मिलती है बिजली
गौर करने वाली बात यह है कि नोन नदी पर बने पावर हाउस से लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों को विद्युत सप्लाई की जाती है इस पावर हाउस से रोस्टर के अनुसार 10 10 घंटे कृषि फीडर की विद्युत सप्लाई की जाती है। बुधवार को विद्युत सप्लाई को लेकर जराबनी बरौआ और नुन्हारी गांव के लोग आपस में झगड़ गए । इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठियां चली जिसमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनो पक्षो के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज
मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया है मामले को लेकर डबरा एसडीओपी देहात थाने पहुंचे जहां उन्होंने सिविल हॉस्पिटल डबरा से डॉक्टरों की एक टीम देहात थाने पर बुलवाकर हवालात में बंद आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराया। साथ ही एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा द्वारा आरोपी पक्ष ने थाने का घेराव कर दिया है। उनका कहना है कि जो हवालात में बंद है उन्हें बाहर निकालो या फिर हमें अंदर करो इस प्रकार से मामला अधिक तूल ना पड़े इसको लेकर राजस्व विभाग के तहसीलदार अनिल नरवरिया द्वारा आरोपियों के जमानती कागज तैयार किए गए और उन्हें थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया।