ग्वालियर। विधानसभा चुनावों से पहले सामाजिक संगठनों द्वारा सक्रियता बढ़ा दी गई है करणी सेना द्वारा भी विधानसभा चुनावों से पहले क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 अगस्त को क्षत्रिय एकता महापड़ाव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षत्रिय समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट कर समाज के नेताओं की पंचायत का आयोजन किया जाएगा ।
सियासी दल करते है क्षत्रियों का सिर्फ इस्तेमाल
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष है इंदल सिंह राणा ने ग्वालियर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सत्ता में क्षत्रिय समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी और क्षत्रिय समाज कल्याण बोर्ड की मांग को लेकर करणी सेना द्वारा भोपाल में 27 अगस्त को यह विशाल प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से क्षत्रिय समाज के लोग आयोजन में शामिल होने भोपाल पहुंचेंगे। उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा क्षत्रिय समाज का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर इस महापंचायत में जल प्रदर्शन के बाद ज्ञापन भी दिया जाएगा और छत्रिय समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस आयोजन में भागीदारी करने की अपील की गई है।