ग्वालियर। व्यापम फर्जीवाड़े में आरोपित सिपाही को जबलपुर पुलिस पकड़कर ले गई है। वह कंपू थाने में पदस्थ था। जबलपुर पुलिस की एक टीम ग्वालियर आई और उसे कंपू थाने से उस समय ले गई, जब वह ड्यूटी पर था। कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि यहां पदस्थ सिपाही शैलेंद्र गुर्जर व्यापम फर्जीवाड़े का आरोपित है। उस पर जबलपुर में एफआइआर दर्ज है। गुरुवार को जबलपुर पुलिस की टीम ग्वालियर आई और उसे पकड़कर ले गई। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
गोला का मंदिर इलाके में रहने वाली नीलम जाटव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों का आरोप है उसका पति प्रमोद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था। उसकी मारपीट करता था। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित किया है। इसमें प्रमोद अपनी पत्नी नीलम के गले पर हाथ रखा दिख रहा है। मायके वालों का आरोप है- यह वीडियो सबूत है कि वह उसके साथ किस तरह मारपीट कर प्रताड़ित करता था। गोला का मंदिर थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।
मारपीट से व्यथित युवक ने की थी आत्महत्या
महाराजपुरा थाना क्षेत्र में दो माह पहले सुमित शर्मा नाम के युवक ने आत्महत्या की थी। उसका शव पेड़ से लटका मिला था। उसने अपने पड़ोसियों से व्यथित होकर आत्महत्या की थी। उसके साथ पड़ोसियों ने मारपीट की थी। महाराजपुरा थाना पुलिस ने आरोपित पड़ोसियों पर एफआइआर दर्ज की है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि इस मामले में जितेंद्र किरार, रविंद्र किरार और बिजेंद्र किरार पर एफआइआर दर्ज की गई है।