ग्वालियर । शहर के बड़े ऑटोमोबाइल कारोबारी एवं सौम्या ग्रुप के चेयरमैन प्रवेश अग्रवाल को तीन व्यापारियों द्वारा जमीन बेचने का झांसा देकर दो करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है । उनका आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों ने उन्हें 300 बीघा जमीन बेचने का झांसा दिया। इसके बदले में उनसे किश्तों में 2 करोड़ रुपये लिए लेकिन जब रजिस्ट्री करने कस समय आया तो वह टालमटोल करने लगे। इसके बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब कारोबारी ने जमीन की पड़ताल की तो सामने आया तब पता चला कि जिस जमीन को यह लोग अपनी बताकर बेच रहे थे दरअसल वह किसी और की है। इस मामले में कारोबारी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की है। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है।
गौरतलब है कि न्यू हाई कोर्ट के पास स्थित शारदा विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रवेश अग्रवाल आटोमोबाइल कारोबारी हैं। वह सौम्या ग्रुप के संचालक हैं। उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात 2010 में बालाबाई का बाजार में रहने वाले जाहर सिंह से हुई थी। जाहर सिंह ने उन्हें राम अग्रवाल और आदित्य अग्रवाल से मिलवाया। इन तीनों ने कहा कि राम अग्रवाल और आदित्य अग्रवाल के स्वामित्व की करीब 300 बीघा जमीन को यह लोग बेच रहे हैं। प्रवेश जमीन खरीदने के इच्छुक थे, इसलिए उन्होंने इसमें रुचि दिखाई। तीनों उन्हें अपने साथ जमीन पर ले गए। जमीन देखी तो उन्हें पसंद आ गई। इसके बाद पहले 60 लाख रुपये, इसके बाद 1.40 करोड़ रुपये लिए। दो किस्तों में 2 करोड़ रुपये प्रवेश से ले लिए। इस संबंध में प्रवेश ने अनुबंध पत्र भी तैयार करवाया। इसके बाद जब रजिस्ट्री की बारी आई तो यह लोग घुमाते रहे। फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया। परेशान होकर प्रवेश ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले की जांच पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता को दी। जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर एफआइआर दर्ज की गई है । आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।