GWALIOR. मध्यप्रदेश में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद पैमाने पर सामुहिक योग के कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2023 को जिला स्तरीय कार्यक्रम तीन जगहों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें राजा मानसिंह महल परिसर दुर्ग ग्वालियर, व्हीआरजी कॉलेज मुरार एवं फिजीकल कॉलेज ग्वालियर पर सुबह 6 बजे सामुहिक योग का आयोजन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार एवं जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चाकणकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुहिक योग कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह एवं जोंइट डायरेक्टर शिक्षा विभाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहकर योग करेगें।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई समेत शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। निर्देश में कहा गया है कि सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिल्म का प्रसारण स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश में आकाशवाणी रेडियो से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। सामूहिक योग कार्यक्रम में रेडियो प्रसारण के आधार पर सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सकता है।