GWALIOR . आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 21 जून को प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियां भर्ती करने आ रही हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में राउण्ड दि क्लॉक कंपनी द्वारा सुपरवाइजर, फील्ड ऑफीसर, एकाउण्टेंट व गार्ड, नेट एम्बिट कंपनी द्वारा सेल्स प्रोमोटर, जेटकिंग द्वारा हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग ट्रेनर, एसबीआई लाईफ द्वारा सेल्स मार्केटिंग, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एजेंट एवं अमेजन ग्वालियर द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी।
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।