GWALIOR. समुद्री तूफान विपर जॉय ग्वालियर चम्बल सम्भाग में बीते रोज से अपना उग्र रूप दिखा रहा है। ग्वालियर में सोमवार को तेज हवाओं के साथ इसकी आमद हुई और दो दिन से बादल छाए हुए है और रुक रुककर बरसात हो रही है। भिण्ड में एक दो मंजिला मकान ढह गया तो मुरैना जिले में चार मकान आंधी और तूफान में ढह गए। लगातार हो रही बारिश से थाने में पानी भर गया। आंधी और पानी के चलते विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आपूर्ति भी ठप्प पड़ गयी है।
भिण्ड में दुमंजिला मकान ढहा
“द न्यूज चक्र” संवाददाता प्रदीप शर्मा के अनुसार समुद्री तूफान विपर जॉय का असर अब मध्यप्रदेश के साथ-साथ भिंड जिले में भी दिखाई देने लगा है। यहां पर बीती रात से ही मध्यम तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है। बारिश के चलते भिंड के वार्ड क्रमांक 38 में दो मंजिला मकान धराशाई हो गया है। जानकारी के अनुसार भिंड के अटेर रोड बंबा की पुलिया के पास वार्ड क्रमांक 38 में रहने वाले राजकुमार ओझा के बगल में उनके ही दूसरे भाई अपने मकान का निर्माण करा रहे थे, इसके लिए उन्होंने तलघर बनाने के लिए 10 फुट गहरा गड्ढा राजकुमार ओझा के मकान के बगल में ही खोदा था, जिससे मकान की नींव कमजोर होने के साथ-साथ गड्ढे में पानी भर गया और मकान में दरारे आने लगी थी । राजकुमार ओझा ने किसी भी संभावित दुर्घटना को देखते हुए मकान से बाहर निकलकर परिवार के साथ बीती रात सो रहे थे। तभी अचानक सुबह उनका दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें राजकुमार ओझा का मकान में रखा हुआ 7-8 लाख रुपए का सामान और दो मंजिला मकान धराशाई हो गया जिससे राजकुमार ओझा का 25 लाख रुपए का नुकसान सामने आया है।
मुरैना
मुरैना में भी विपरजाय आंधी तूफान व वर्षा से 4 मकान ध्वस्त हो गया। मुरैना जिला के जौंहा बड़ा पुरा में बंटी जाटव का मकान, रतिराम का पुरा में एमपी सिंह तोमर का दो मंजिला मकान तथा पार्थ का पुरा खडियाहार में बबुआ तोमर , देवीसिंह का पुरा गंजरामपुर के बंटी प्रजापति के मकान ध्वस्त हुए है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी प्रभावित का लाखों का घरेलू सामान नष्ट हो गया।
पुलिस क्वार्टर में पानी भरा
उधर पोरसा थाने के पुलिस आवास में पानी भर गया। एक से डेढ़ फुट तक आवासों में भर गया वर्षा का पानी। बीती शाम से रात भर हुई है तेज बारिश,पोरसा थाना पुलिस कर्मचारियों के आवास में रहने वालों बदतर स्थिति हो रही है। पुलिस कर्मचारियों के हजारों लाखों रुपए कीमती विद्युत उपकरण व घरेलु सामान का नुकसान हुआ है।