ग्वालियर । रंग-शिल्प समिति द्वारा 15 सितंबर से आयोजित होने वाली संभागीय कला प्रदर्शनी के आवेदन की तिथि कलाकारों की मांग पर पांच सितंबर से बढ़ाकर आठ सितम्बर कर दी गई है। यह जानकारी संस्था के सचिव श्री धृतिवर्धन गुप्त ने दी है उन्होंने कहा कि आज कई कलाकारों ने मिलकर दो-चार दिन का समय और देने की बात कही जिस पर समिति ने आवेदन करने की तिथि बढा़कर 8 सितंबर कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में ग्वालियर संभाग के बीस वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी चित्रकार एवं मूर्तिकार भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र कला वीथिका एवं शासकीय ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर में उपलब्ध हैं ।
संभागीय कला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए ग्वालियर शहर के कलाकार फॉर्म में चाही गई पूरी जानकारी भर कर अपने चित्र अथवा मूर्ति के फोटो तीन सौ रुपए कैश एंट्री फीस के साथ आठ सितंबर तक रंग शिल्प समिति के अध्यक्ष श्री केपी श्रीवास्तव अथवा सचिव श्री गुप्त को पहुंचाने का कष्ट करें ।
यह प्रदर्शनी 15 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक तानसेन कला वीथिका पड़ाव, ग्वालियर में लगेगी। प्रदर्शनी में सदाशय मंच की ओर से हिन्दीसेवी, वनमित्र श्री काशीनाथ जोशी की स्मृति में दो श्रेष्ठ कृतियों को ” कलामित्र ” पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रत्येक पुरस्कार की राशि ₹ पांच हजार होगी । प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों के सभी कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन-पत्र कला वीथिका पड़ाव , शासकीय ललित कला महाविद्यालय अचलेश्वर एवं राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर पर 11 बजे से 4 बजे के बीच पहुंच कर प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल फोन नम्बर 9039232077 व 9300080023 पर संपर्क किया जा सकता है।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर