GWALIOR. टॉफी खिलाने के बहाने मासूम बच्चियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अश्लील फिल्में दिखाकर उनके साथ अमानवीय और घिनौनी हरकतें करने वाले एक युवक को पकड़ा है। वह घर के बाहर खेलने वाली मासूम बच्चियों को ही टारगेट करता है।
ऐसे करता था बच्चियों को परेशान
लोगों को शिकायत मिल रही थी कि ग्वालियर के बाहर खेलने वाली मासूम बच्चियां इसके टारगेट पर रहती है। वह युवक कभी टाफी के बहाने तो कभी मोबाइल पर गेम खिलवाने के बहाने उन्हें अपने पास बुलाता है और यह अश्लील हरकत करता है। दस दिन से दौलतगंज, पारख जी का बाड़ा और सराफा बाजार के आसपास इलाकों में रहने वाले लोग उसकी तलाश कर रहे थे।
पकड़कर लोगो ने पीटा
बीती रात वह फिर आया और जैसे ही पारख जी का बाड़ा पहुंचा तो लोगों की नजर उस पर पड़ गई उसे पकड़ लिया फिर जमकर पीटा। कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर उस पर एफआइआर दर्ज करवा दी है। पुलिस ने उस पर छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।
ऐसे हुआ खुलासा
लश्कर के सराफा क्षेत्र में 14 साल की बच्ची कुछ दिन पहले अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसे एक युवक ने अपने पास बुलाया। उसने बालिका को अपने मोबाइल में पोर्न वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। बच्ची जब डरकर वहां से भागने लगी तो उसे घेरकर उसने धमकाया। बच्ची ने अपने घर पहुंचकर मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद दो और बच्चियों ने अपने घर पर यही शिकायत की। तब पता लगा कि यह युवक कई दिनों से इलाके में आकर बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत करता है। इस इलाके में अधिकांश कारोबारी रहते हैं। सभी ने इसे पकड़ने के लिए प्लानिंग की और इसके आने का इंतजार करने लगे। बीते रोज यह फिर बाजार में आया। बीती रात करीब 10 बजे वह जैसे ही आया तो एक कारोबारी की नजर पड़ गई। उसे रोका तो वह भागने लगा। फिर उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए आरोपित का नाम आरिर्फ खान उर्फ राशिद उर्फ पप्पू खान निवासी माधन नगर मोहल्ला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।