-प्रदीप शर्मा-
भिण्ड। भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर मिहोना के पास सरसों के तेल से भरा हुआ टैंकर पलट गया, जिसके बाद टेंकर से तेल का रिसाव होने लगा और जैसे ही ग्रामीणों को सरसों के तेल के फैलने की जानकारी मिली तो आसपास इलाके के सैकड़ों ग्रामीण बाल्टियों ओर डब्बे लेकर टैंकर की ओर दौड़ पड़े और टैंकर से फैल रहे सरसों के तेल को बाल्टियों में भरकर ले जाने लगे, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मिहोना थाना पुलिस में ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बड़ी तादाद में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी और तेल की लूट जारी रखी, जानकारी के अनुसार मुरैना से 31 हजार लीटर सरसों का खाद्य तेल को भरकर टैंकर चालक पप्पू शर्मा पश्चिम बंगाल के हरदिया लेकर जा रहा था भिंड से निकल कर जैसे ही मिहोना के बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तभी आगे चल रहे डंपर को टैंकर ने क्रॉस करने की कोशिश की तो आगे ऑटो आ गया जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया और क्षतिग्रस्त होकर उसमें से सरसों का तेल फैलने लगा,सरसों के तेल फैलने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वैसे ही ग्रामीण डब्बे और बाल्टी लेकर टैंकर के पास पहुंच गए और सरसों के खाद्य तेल को बाल्टीयों और डब्बो में में भर भर कर लूटकर ले जाने लगे, हजारों की तादाद में इक्कट्ठा हुए ग्रामीणों की लूट से भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार ही नहीं थे, और वह लगातार टैंकर से निकलकर गड्ढों में फैले हुए तेल को ग्रामीण लूट कर ले जाते रहे और पुलिस तमाशाबीन बनी देखती रही, टैंकर में मौजूद 31हजार लीटर तेल में से तकरीबन 15 हजार लीटर 15 लाख रुपए का तेल टैंकर से निकलकर बर्बाद होकर जमीन के गड्ढों में भर गया जिसे आसपास के ग्रामीण लूट कर ले गए।