दतिया। दतिया में एक रेस्टोरेंट के सामने बदमाशों ने कट्टे से फायर किए। फायरिंग की वजह से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। आरोपियों ने रेस्टोरेंट के काउंटर में लात भी मारी। बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के किला चौक पर स्थित अनाड़ी रेस्टोरेंट की है। जहां तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी। सबसे व्यस्त सड़क पर खुलेआम फायरिंग होने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों के कारनामे साफ दिख रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।