ग्वालियर। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के हनुमान नगर घोसीपुरा इलाके में नशे में धुत्त एक पति द्वारा दहेज की डिमांड के लिए ना सिर्फ अपनी पत्नी को प्रताडित किया साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट भी कर दी जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में जेएएच में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन जब इंदरगंज थाना पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों पर कडी कार्रवाई नहीं की गई तो घायल महिला के मायके पक्ष के लोग उसे लेकर एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।
दरअसल इंदरगंज थाना इलाके में रहने वाली लक्ष्मी पाल का विवाह वर्ष 2011 में पति काली पाल के साथ हुआ था और दौनों के एक पुत्र भी है विवाहिता का भाई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ है जबकि उसका पति को शराब की लत लग चुकी है एैसे में पति द्वारा आए दिन अपनी पत्नी पर मायके से दहेज में रूपए लाने के लिए दवाब बनाया जाता था । विगत 27 जुलाई को भी काली ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद उसकी जमकर मारपीट कर दी जिसके बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों द्वारा उसे जेएएच में भर्ती करया गया साथ ही इंदरगंज थाना पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी गई । घायल महिला सहित पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे पीडिता के परिजनों का आरोप है कि इंदरगंज थाना पुलिस द्वारा इस मामले में मामूली धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तो वहीं पुलिस जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियां का कहना है कि इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस से बात की गई है और विवेचक का कहना है कि चूंकि घायल महिला हॉस्पीटल में एडमिट हुई थी इसलिए अस्पताल से जरूरी दस्तावेज कलेक्ट करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और जरूरी होगा तो धाराओं में भी इजाफा होगा।