ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पिता ने ही गलत हरकत कर दी जब किशोरी घर में अकेली थी, तब उसके साथ गलत काम किया। किशोरी ने मां को बताया तो आरोपी पिता ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर इन्हें धमकाया और चुप करा दिया। फिर आठ दिन बाद दोबारा उसके साथ गलत काम किया। इस मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में एफआइआर दर्ज कर ली है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
महाराजपुरा थाना पुलिस के अनुसार महाराजपुरा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं, जबकि उसकी मां दूसरों के घर में काम करने जाती है। 31 जुलाई को उसका पिता ड्यूटी कर घर आया और मां काम पर गई थी। किशोरी भी घर पर ही थी, तभी किशोरी के पिता ने उसके साथ गलत काम किया। किशोरी गिड़गिड़ाती रही, उसके पिता को बेटी के आंसू भी न दिखे और उसने हैवानियत की। किशोरी की मां जब घर लौटकर आई तो उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। किशोरी की मां ने जब उसके पिता से पूछा तो उसने मां-बेटी की मारपीट कर दी। दोनों को चुप करवा दिया। 8 अगस्त को दोबारा उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी जब अपने दादा-दादी के घर भाग गई तो उसे यहां से पकड़कर घर लाया। इसके बाद किशोरी के साथ मारपीट की। किशोरी और उसकी मां किसी तरह घर से भागकर थाने पहुंचे और यहां पूरी घटना बताई। पुलिस ने तुरंत एफआइआर दर्ज की और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया।