भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी 20 अगस्त को भोपाल एवं ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह दोपहर 12ः10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। आप 12ः25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड का लॉच करेंगे। श्री अमित शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। आप 3ः35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। श्री शाह 3.55 बजे श्री अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर वृहद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। आप 5ः20 बजे पिन्टो पार्क गायत्री नगर, ग्वालियर में संपर्क अभियान में भाग लेंगे। शाम 5.50 बजे होटल आदित्याद में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। श्री शाह शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अमित शाह के दौरे के मद्देनजर ग्वालियर में भी उनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी की बैठक स्थल जीवाजी विवि के अटल सभागार तक के पूरे रुट को आज सुरक्षा के लिहाज से चाक चौबंद किया गया । आज दो बार उनके आगमन और प्रस्थान की कारकेड सहित रिहर्सल की गई। हर होटल और गेस्ट हाउस पर पुलिस का कड़ा पहरा है और बाहर से आने जाने वाले हर व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है । इस काम मे प्रदेश के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हैं।