Gwalior . डबरा Dabra की रहने वाली एक युवती से गुजरात Gujrat मे रहने वाले युवक ने खुद को कुंवारा बताकर सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की। युवती को उसने शादी का झांसा दिया और मिलने के लिए ग्वालियर भी बुलाया। जब युवती को उसके शादीशुदा होने के बादे में पता लगा तो बातचीत बंद कर दी। इसके बाद भी वह युवती पर लगातार बात करने के लिए दबाव डालता रहा। जब युवती की शादी किसी और जगह तय हो गई तो उसने उसके मंगेतर को बरगलाकर उसकी शादी तुड़वा दी। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर युवती के नाम से फेक आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर दिए। परेशान होकर युवती थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई है ।
ऐसे हुआ सारा घटनाक्रम
दरअसल डबरा क्षेत्र में रहने वाली युवती की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिये होतम सिंह चौहान निवासी अहमदाबाद Ahmedabad से हुई थी दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। उसने युवती को मिलने के लिए ग्वालियर बुलाया। युवती उससे मिलने भी आ गई। दोनों की मुलाकात होती रही, इसी बीच युवती को पता लगा कि होतम सिंह चौहान शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी वह नहीं माना।युवक बाद में भी युवती काे लगातार वाॅइस काॅल करता रहा।युवती ने उसे ब्लाॅक किया तो दूसरे नंबर से फोन करने लगा।इसके बाद युवक ने युवती के नाम से 27 फेक आईडी Fake ID बना दीं और फोटो अपलोड कर दिए जिस युवती की सगाई भी टूट गई ।
पुलिस ने केस दर्ज किया
इससे परेशान युवती अपने परिजनों को लेकर थाने पहुंची और आरोपी युवक को सबक सिखाने का फैसला लिया । पुलिस अफसरों को सारा घटनाक्रम बताया और फिर लिखित में शिकायत भी दी । एडिशनल एसपीसी पुलिस अधीक्षक Additional SP निरंजन शर्मा कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज Case Registered कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है.