ग्वालियर। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षित बेरोजगार हेतु सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित द्वितीय शिविर में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शिविरों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप इंडिया, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, मुख्यमंत्री ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा संत रविदास योजना के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं के तहत अब तक 37 हजार 932 हितग्राहियों को ऋण वितरण एवं स्वीकृति के रूप में 2534.47 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई।
इन शिविरों में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री के एस सोलंकी, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री महेश आर्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह, डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री शिशि विकसित, फेकल्टी पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री रवि मिश्रा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण की सहायक संचालक श्रीमती कीर्ति दीक्षित, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहायक संचालक श्री रामसेवक शर्मा, हाथकरघा के सहायक संचालक श्री के एन गुप्ता एवं खादी ग्रामोद्योग भोपाल के सहायक संचालक श्री सुरेन्द्र पाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
BREAKING NEWS
- विहार चुनाव और नीतीश को लेकर भाजपा महासचिव ने बड़ी बात कही
- कुम्भ की भीड़ से दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 से अधिक मौत क्यों ? कोई क्यों नही लेता इसकी जिम्मेदारी ? पढ़ें विश्लेषण
- मुठभेड़ के बाद और उलझ गई शिवाय अपहरण काण्ड की कहानी, घायल बदमाश बोले मैंने नहीं किया अपहरण
- ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगों ने मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 44 लाख रूपये, टास्क बेस्ड जॉब के नाम पर की ठगी
- सकुशल घर लौटा मासूम शिवाय, ढ़ोल, अतिशवाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, पुलिस जिन्दावाद के नारे लगे, देखें जश्न का वीडियो
- ग्वालियर मे दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, माँ स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने किया यह किडनेप । देखें वीडियो