ग्वालियर। ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घिनौनी करतूत को आरोपी ने एक सीनियर छात्रा की मदद अंजाम दिया था । सीनियर छात्रा की अभी पुलिस को तलाश है.
ऐसे घटित हुई थी घटना
दरअसल बीते शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता अपने परिजन के साथ महाराजपुरा थाना पहुंची थी पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह एमिटी यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। 23 अक्टूबर को कॉलेज कैंपस से एक सीनियर छात्रा उसे कार में बैठाकर घुमाने के बहाने ले गई थी। इसके बाद सीनियर छात्रा ने अपने सीनियर दोस्त की कार में उसे बैठा दिया था। आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया था। उसके बाद जब होश आया तो उसे पता लगा कि सीनियर छात्र ने उसके साथ हैवानियत की है। लाचार पीड़िता तत्काल अपने घर चली गई और परिजन को अपनी आपबीती सुनाई। बेटी की पीड़ा सुनने के बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे थे और पुलिस को दोनों आरोपियों की करतूत बताई।
यह बोले पुलिस अफसर
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया और आरोपी सीनियर छात्र व उसकी सहयोगी एक सीनियर छात्रा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी जिसमें पुलिस ने आरोपी सीनियर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि सहयोगी छात्रा की अभी तलाश है।